![]() |
Photo: सांकेतिक |
बदलापुर (जौनपुर): घनश्यामपुर पुलिस चौकी पर तैनात दीवान का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को संबंधित दीवान को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक की इस कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर सुबह चौकी पर तैनात दीवान शिवधर भारती का एक व्यक्ति से घूस लेते वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। आरोप लगाया कि वह हरे पेड़ों की कटान कराने वाले एक ठेकेदार से पैसा ले रहे थे। एसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दीवान को निलंबित कर दिया। साथ ही, जांच की जिम्मेदारी सीओ बदलापुर देवेश कुमार सिंह को सौंप दी है। हालांकि, वीडियो की पुष्टि Avp News24 नहीं करता।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: खेल महाकुंभ में परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, किया गया पुरस्कृत