उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से दूरस्थ गांवों के वह बच्चे जो खेलों में रुचि रखते हैं। उन्हें न्याय पंचायत, ब्लॉक, जनपद और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। सभी खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी की हार के लिए नहीं बल्कि अपनी जीत के लिए खेलें। जिला प्रशासन प्रतिनिधि एसडीएम निधि सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेलों में रुचि लें और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेलों में कॅरिअर बनाने का प्रयास करें।
इसे भी पढ़ें : जौनपुर: अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया।कबड्डी में ढेमा के बालक व बालिका वर्ग ने जीत हासिल की।खो खो में भी ढेमा के बालिका व बालक वर्ग विजयी हुए।इसी क्रम में सौ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में कुंभराजपुर व बालक वर्ग में पुरागम्भीरशाह न्याय पंचायत के बच्चे, बॉलीबाल में न्याय पंचायत आशामधुपुर, दो सौ मीटर दौड़ में मुँहकुचा, शाटपुट बालिका वर्ग में भटौली व लंबी कूद में कुम्भराजपुर के बालिका वर्ग विजयी हुए। सभी विजयी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीडीओ दिनेश प्रताप सिंह, युवा कल्याण विभाग के पंकज सिंह, उमानाथ यादव सहित शिक्षक व बच्चे रहे।