जौनपुर, 15 मार्च 2025: होली त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने के उपरान्त आज दूसरे दिन जौनपुर पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ होली खेली गई।
बता दे कि आज दिनांक 15.03.2025 को होली पर्व के दूसरे दिन पुलिस लाइन, जौनपुर में धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी जौनपुर, जिला जज जौनपुर, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सर्किल के क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
होली मिलन समारोह के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने फूलों की वर्षा, अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं, लोकगीत गायकों द्वारा प्रस्तुत फागुन गीतों ने माहौल को और भी रंगीन और संगीतमय बना दिया।