Jaunpur News: सीतापुर जनपद में दारोगा के पद पर तैनात जनपद जौनपुर के थाना क्षेत्र तेजीबाजार के करछूली गांव निवासी विनोद कुमार सिंह (54) पुत्र देवशरण सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार रात की है, जब वे नैमिशारण्य मंदिर में स्पेशल ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। बाराबंकी जनपद के सफेदाबाद के निकट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
विनोद कुमार सिंह अपने परिवार के साथ अंबेडकर नगर में रहते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार सुबह से ही गांव के लोग और आसपास के क्षेत्र के संभ्रांतजन उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
Jaunpur News: दारोगा विनोद कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत, गांव में शोक की लहर
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
रविवार, मार्च 16, 2025

