अब जौनपुर में किसे मिलेगी कमान?
मछलीशहर में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब जौनपुर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। पार्टी नेतृत्व इस पद के लिए संतुलित और मजबूत चेहरा तलाश रहा है, ताकि संगठन में एकजुटता बनी रहे और आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर कोई आंतरिक कलह सामने न आए।
भाजपा का सोच-समझकर कदम
भाजपा इस बार जौनपुर में जिलाध्यक्ष पद को लेकर बेहद सतर्कता से निर्णय ले रही है। पार्टी की रणनीति है कि ऐसा व्यक्ति चुना जाए, जो सभी गुटों को साथ लेकर चल सके और संगठन को मजबूती प्रदान करे। फिलहाल, इसको लेकर गहन मंथन जारी है, और जल्द ही नाम की घोषणा की जा सकती है।
बधाइयों का तांता
मछलीशहर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। समर्थक और कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने की उम्मीद जता रहे हैं।