अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: मकान के निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प, पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर किया चालान

jaunpur-makan-vivad-jhadp-do-hirasat

जफराबाद (जौनपुर): जफराबाद थाना क्षेत्र के रसूलही गांव में मकान के निर्माण को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई, स्थिति बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, जफराबाद थाना क्षेत्र के रसूलही गांव में सोमवार को दोपहर में 1:30 बजे मकान के निर्माण को लेकर हरिनाथ यादव एवं प्रदीप यादव पक्ष में झड़प हो गई, दोनों तरफ से लाठी डंडे निकल गए, इसी दौरान बढ़ता विवाद देखकर किसी ने घटना की सूचना जफराबाद थाना प्रभारी को दे दिया। जिस पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने मौके पर पुलिस बल भेज दिया, पुलिस ने प्रदीप और हरिनाथ को हिरासत में ले लिया। 

पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर किया चालान

थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया की दोनों पक्षों को डांट फटकार कर शांत कराया गया, तथा हिरासत में लिए गए हरिनाथ यादव एवं प्रदीप का शांति भंग में चालान कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: गायत्री परिवार ने मेधावियों को किया पुरस्कृत


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now