जौनपुर, 22 जनवरी। श्री मंहत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज, भड़कुडा गाजीपुर में आयोजित पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालयीय पुरुष एवं महिला वुशू प्रतियोगिता में मोहम्द हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर ने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध एक दर्जन से अधिक महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मोहम्द हसन पीजी कॉलेज ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में दूसरा स्थान शिवगोविंद महाविद्यालय, मछलीशहर को मिला, जबकि गाजीपुर पीजी कॉलेज, गाजीपुर ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।