अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर : पूर्वांचल विश्वविद्यालय की छात्रा रितु वर्मा ने IBPS ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा में पाई सफलता

जौनपुर : पूर्वांचल विश्वविद्यालय की छात्रा रितु वर्मा ने IBPS ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा में पाई सफलता

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की 2017 की पासआउट छात्रा रितु वर्मा ने इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा में सफलता अर्जित कर संस्थान और विभाग का नाम रोशन किया है। 

रितु वर्मा की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कुलपति ने कहा कि रितु की यह सफलता न केवल संस्थान के छात्रों को प्रेरणा देगी, बल्कि उनकी मेहनत और लगन का बेहतरीन उदाहरण भी प्रस्तुत करेगी।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश भास्कर ने रितु वर्मा की सफलता को विभाग और विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने आशा जताई कि रितु की इस उपलब्धि से प्रेरित होकर अन्य छात्र भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे।

विभाग के शिक्षकों ने भी रितु वर्मा को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। इंजी. सत्यम उपाध्याय, इंजी. जया शुक्ला, इंजी. सौरभ वी कुमार, इंजी. अनुराग सिंह, इंजी. मनीष गुप्ता, इंजी. श्वेता सिंह, इंजी. शरद चंद्र, इंजी. धर्मेंद्र, और श्री लाल बहादुर समेत सभी ने रितु की मेहनत और लगन को सराहा। रितु वर्मा की यह सफलता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है, जो दिखाती है कि समर्पण और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    Advertisement Advertisement

    Advertisement

    HomeTrendingVideosStoriesProfile