यूपी के जौनपुर जिले के अंतर्गत जफराबाद क्षेत्र नासही मोहल्ले में सोमवार की रात को मनोज कुमार ने आत्महत्या किया था। इस मामले में बुधवार देर शाम मृतक की पत्नी ने अपनी सास, जेठ तथा दो भतीजों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
ज्ञात हो कि, मनोज कुमार (पुत्र स्व. ओमप्रकाश सेठ) ने पंखे से फांसी लगाकर सोमवार को आत्महत्या कर लिया था। बुधवार को मृतक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जो उसने संभवतः आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया था। वीडियो में मनोज ने अपनी मां उषा देवी, भाई संतोष कुमार और उनके दोनों बेटों पर संपत्ति हड़पने और अन्य गंभीर आरोप लगाया है। वायरल वीडियो जिले में तेजी से चर्चा का विषय बन गया।
बताते चले कि मृतक ने अपनी पत्नी मान्यता और बच्चों को आत्महत्या से दो दिन पहले मायके छोड़ दिया था। घटना के समय पत्नी घर पर नहीं थी। वीडियो के आधार पर, मृतक कि पत्नी मान्यता ने बुधवार की शाम को सास, जेठ तथा उसके दोनों बेटों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की हर पहलू से जाँच-पड़ताल कर रही है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now