अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: चार हत्यारोपितों का दुस्साहस: लॉकअप में आरक्षियों पर हमला, एक की वर्दी फाड़ी, जानें पूरा मामला


लॉकअप से पेशी के दौरान हत्यारोपितों का हिंसक बर्ताव

एसआई की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Jaunpur News: जौनपुर में चार हत्यारोपितों ने दीवानी न्यायालय के लाकअप में आरक्षियों पर हमला कर दिया और एक आरक्षी की वर्दी फाड़ डाली। गत 30 अक्टूबर को हुई यह दुस्साहसिक घटना सोमवार को तब प्रकाश में आई, जब लाइन बाजार थाने में चार बंदियों के विरुद्ध दर्ज कराई गई एफआइआर की प्रति कोर्ट में दाखिल की गई। इसमें चार हत्यारोपितों पर सरकारी काम में बाधा डालने और कर्मचारियों को कर्तव्य के निर्वहन से रोकने का प्रयास करने का आरोप है।

आरक्षियों को दी जान से मारने की धमकी

बता दे कि पुलिस लाइन में तैनात एसआई महंगू यादव तहरीर दी है कि उनकी ड्यूटी बंदियों की कोर्ट में पेशी कराने में लगी है। 30 अक्टूबर को पेशी के लिए हत्या के चार आरोपितों को कारागार से कोर्ट के लाकअप ले गए थे। हत्यारोपितों महेश सोनकर, अनुज यादव, मंगेश यादव का मुकदमा जलालपुर थाने में दर्ज है जबकि इमरान उर्फ नाटे का मुकदमा कोतवाली में दर्ज है। कोर्ट में पेश करने के लिए जैसे ही चारों को लॉकअप से निकाला गया उन्होंने मुख्य आरक्षी अजय यादव, शिवपाल दुबे, दीनदयाल राय व समरजीत तिवारी को जान से मारने की धमकी दी। अजय यादव के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile