रिपोर्ट : अभिषेक यादव (जौनपुर)
गौराबादशाहपुर : जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बीते बुधवार को जमीनी विवाद में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव छोटू की हुई हत्या पर दुःख जताने सोमवार को मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज परिजनों से मिलने के लिए मृतक के घर पहुंची। सांसद ने परिजनों को ढाढस बंधाया। सांसद ने कहाकि अनुराग की हत्या की जानकारी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उसी दिन हुई। जिसपर उन्होंने कानून व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुराग के परिजनों के आर्थिक सहायता को लेकर बात की गयी है। सांसद ने कहा कि इस पूरी घटना में पुलिस और राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। इन सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। सांसद ने कहा कि इसके लिये उच्चाधिकारियों से भी बात की जायेगी।


 
 
 
 
 Play Store
            Play Store
         App Store
            App Store