अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर : छ: बच्चो की मां की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत पति दीवाली मनाने परदेश से पहुचा घर तो पत्नी को पाया मृतक


छ: बच्चो की मां की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत पति दीवाली मनाने परदेश से पहुचा घर तो पत्नी को पाया मृतक 

  ( मृतका गुंजन की फाइल फोटो )
       

पति ने दी लिखित तहरीर अवैध  सम्बध में हत्या की जताई आशंका


राजाबाजार (जौनपुर) : महराजगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुर कठार निवासिनी दलित महिला गुंजन 38 पत्नी  गप्पू उर्फ सुनील कुमार गौतम की लाश उनके नये निर्माणाधीन आवास में  सुबह 10 बजे देखी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।

राजाबाजार चौकी क्षेत्र के भोगीपुर कठार की दलित बस्ती में छ: बच्चे की की मां की संदिगध परिस्थिति में निर्माणाधीन पीएम आवास में पायी गयी। मृतका का नाम गुंजन जिनकी उम्र तकरीबन 38 बताई जा रही है। पति गप्पू उर्फ सुनील कुमार रोजी रोटी के लिए कभी दिल्ली तो कभी पंजाब में रह कर मजदूरी करता था। आज सुबह  करीब 9 बजे गुरूवार को दीवाली मनाने पंजाब से अपने घर पहुचा काफी देर बाद पत्नी को मौके पर न देखकर अपनी बूढी मां सोनवंती देवी से और अपने बच्चो से पूछने लगा कि उसकी पत्नी कहां है। बूढा मां सोनवंती ने बताई कि गांव के ही मौर्या वस्ती मे मजदूरी करने गयी होगी पुत्री प्रीती ने बताई कि मां कल शाम को बोली थी कि सुबह धनिया ले आएगी फिर दीपावली के दिन बढिया भोजन बनाऊगी मां खेत मे धनिया लेने गयी होगी। पति द्वारा पत्नी की खोजबीन किए जाने पर पत्नी गुंजन की लाश घर से 30 मीटर की दूरी पर उन्ही के अधूरे पीएम आवास में मिली। शरीर से कुछ कपडे इधर उधर खुले शव देखते ही बच्चे रोने लगे सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुचे सीओ बदलापुर प्रतिमा वर्मा थानाध्यक्ष महराजगंज ओपी पांडेय सहित राजाबाजार चौकी प्रभारी मंशाराम गुप्ता व फोरेसिंस की टीम जांच परताल करना शुरू कर दी। महिला के शव को पोष्टमार्टम भेजा गया। मृतक महिला छ: बच्चे की मां है बडी पुत्री सीटी शादी शुदा है। प्रीती, अंतिमा, पुत्र कृष्णा अखिलेश बुग्गी को रोते रोते बुरा हाल है। शव के देखने से तरह तरह की आशंका हत्या की भी जताई जा रही है। 

एसओ महराजगंज ओपी पाण्डे का कहना है कि पति गप्पू की तहरीर के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही।

फोटो- रोते बिलखते परिजन 
         

निर्माणाधीन पीएम आवास जहां भीतर मिली थी गुंजन की लाश


                         ( हुबलाल यादव की रिपोर्ट )


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile