अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर: प्रशासन द्वारा पटाखों की दुकानों का औचक निरीक्षण, सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित


महराजगंज/जौनपुर। आगामी त्यौहार के मद्देनजर प्रशासन सौहार्द व कुशल शांति पूर्वक मनाने के लिए लगी हुई है। इसी के तहत बुधवार को सीओ आयुष श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ कस्बे के पटाखा दुकानदार के यहाँ पहुचकर औचक निरीक्षण किया। संयुक्त चेकिंग करके स्टॉक रजिस्टर, अग्निशमन यंत्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही बिना लाइसेंस की दुकानों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। चेकिंग के दौरान आबादी से बाहर रहे दुकानदार सोनी फायर वर्क्स के अलावा महाराजा फायर वर्क्स सहित तीन लाइसेंसधारक को बस्ती के बाहर से पटाखा बेचने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं। दुकान पर पानी, बालू के साथ फायर सिलेंडर अवश्य रखें ताकि किसी तरह की घटना पर काबू पाया जा सके।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    Advertisement Advertisement

    Advertisement

    HomeTrendingVideosStoriesProfile