Type Here to Get Search Results !

जौनपुर: स्वास्थ्य मंत्री आवास पर परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठेंगे कोरोना देव दूत, बर्खास्त 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मचारी

जौनपुर। डायल 108 व 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया।



REPORTED BY : विवेक त्रिपाठी (जौनपुर) 


जौनपुर। डायल 108 व 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया।

बता दे कि 22 सितंबर को उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा 108 एवं 102 बर्खास्त 9000 एम्बुलेंस कर्मचारियों के द्वारा 10 सितंबर से 20 सितंबर तक पैदल इटावा से लखनऊ न्याय यात्रा निकाल कर स्वास्थ्य मंत्री आवास का घेराव कर 22 सितंबर को स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा समाप्त कराया गया एवं उनके द्वारा सभी कर्मचारियों को मिठाई भी खिलाया गया। डायल 108 व 102 कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कि सभी समस्याओं का समाधान एक हफ्ते के अंदर कर दिया जाएगा। एक सप्ताह से ज्यादा समय हो जाने पर उचित ठोस निर्णय अभी तक नहीं मिला संगठन ने स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया कि सम्पूर्ण कर्मचारी अपने पूरे परिवार के साथ उनके आवास पर बहुत जल्द ही तिथि तय करके प्रशासनिक सूचना के बाद भूख हड़ताल पर शांतिपूर्ण तरीके से बैठेंगे।

सम्पूर्ण कर्मचारी की एक ही मांग है कि 9000 बर्खास्त कर्मचारियों की  वेतन सहित बहाली की जाये वेतन विसंगतियां खत्म की जाय भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाए।  जौनपुर में ज्ञापन विवेक कुमार त्रिपाठी एवं जिला अध्यक्ष वाराणसी सुनील शुक्ला एवं उमेश कुमार यादव के द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर को दिनांक 10/10/2024 को दिन बृहस्पतिवार को दिया गया।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
Tags :

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now