![]() |
पिकअप पर लदी 43 बोरी डीएपी और ड्राइवर पुलिस के कब्जे में |
Jaunpur News: जौनपुर जिले के महराजगंज क्षेत्र के सहकारी समिति गद्दोपुर के सचिव और पिकअप ड्राइवर के खिलाफ अभिलेखों में हेराफेरी और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। एडी सीओ सहकारिता तहसील- बदलापुर प्रभारी प्रेमचंद ने प्रार्थना पत्र दिया की थानाध्यक्ष महराजगंज द्वारा सूचना दी गई कि 25 अक्टूबर को जब- मैं थाना परिसर में पहुंचा तो एक- पिकअप वैन यू पी 72 ए टी 8801 पर 43 वैग इफको डी ए पी लदी खड़ी थी। जिसका ड्राइवर पुलिस की कस्टडी में है। ड्राइवर कमलेश कुमार निवासी- संवसा थाना महराजगंज ने बयान दिया की राहुल पांडेय के कहने पर रात्रि- 2.30 बजे और गद्दोपुर सहकारी समिति- के स्टोर की चाभी लेकर 43 बोरी खाद मजदूरों से लदवाकर उन्हीं की दुकान महराजगंज में ले जा रहा था इस बात से स्पष्ट है समिति के सचिव अश्वनी पांडेय (राजन पांडेय) पुत्र कृष्णकांत पांडेय (छोटेलाल पांडेय) की संलिप्तता है। समिति के वितरण रजिस्टर और पास मशीन से हुए वितरण की जांच की गई तो दिनांक 23 अक्टूबर को 200 बोरी डी ए पी आवंटित की गई थी। वितरण रजिस्टर के अनुसार 177 कृषकों को और पास मशीन के अनुसार 85 कृषकों को खाद वितरित की गई है। अभिलेखों की जांच से स्पष्ट हो गया है कि अभिलेखों में हेराफेरी करके खाद की कालाबाजारी बाहर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दिया है।