मुंगराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के सराय डिंगुर गांव में मंगलवार को विद्युत करेंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र सुशील विश्वकर्मा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह दिनेश खेत में लगे निजी पंप को देखने गया था। असावधानी के कारण उसका हाथ बगल से गुजरे विद्युत तार से हाथ से छू गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्वजन आस-पास के लोगों की मदद से उसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां उसे देखते ही चिकित्साधिकारी ने मृत घोषित कर दिया। दिनेश की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।