अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: स्कूली वाहन की टक्कर से छात्रा की मौत, भाई गंभीर रूप से घायल

रोते बिखलते परिजन

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जयपालपुर गांव के पास स्कूली वाहन से कुचलकर स्कूल जा रही बहन की मौत हो गई, जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल भाई जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बनवीरपुर निवासी 12 वर्षीय आशीष बिंद पुत्र कर्मराज एवं 10 वर्षीया पुत्री आंचल बिंद पुत्री धर्मराज बिन्द शनिवार की सुबह दोनों चचेरे भाई बहन एक ही साइकिल से अपने घर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय जयपालपुर अपने विद्यालय जा रहे थे। दोनों चचेरे भाई बहन एक ही कक्षा में पढ़ते थे। दोनों हमेशा से ही स्कूल एक साथ ही जाते थे। वह जैसे ही जयपाल पुर गांव के निकट पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार से बच्चों को लेकर आ रही एक इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्कूली वैन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की साइकिल के परखच्चे उड़ गए तथा दोनों चचेरे भाई-बहन


वाहन की चपेट में आ गए गए। जिसमें आंचल की वाहन से कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई जब की आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायलावस्था में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जौनपुर भेज दिया तथा घटना में शामिल स्कूली वैन को अपने कब्जे में लेकर चालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घायल आशीष की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    Advertisement Advertisement

    Advertisement

    HomeTrendingVideosStoriesProfile