सपा विधायक तूफानी सरोज पर की गयी अभद्र टिप्पणी से आहत है पासी समाज
पार्टी से निकालने की मांग
पूर्व जिला पंचायत सदस्य भागीरथी सरोज सहित तमाम प्रधान, पूर्व प्रधान सहित आम जनों ने चेतावनी दिया कि ब्लॉक अध्यक्ष विवेक पर कार्यवाई हो। पार्टी से निकालने की मांग करते हुए कहा कि विधानसभा व लोकसभा मछलीशहर में पासी समाज का भारी संख्या में वोट है जो सदैव सपा को जाता रहा है और भविष्य में राजनैतिक दृष्टिकोण से पार्टी को नुकसान न हो, इसके लिए सभी ने एक स्वर में कार्यवाही की मांग की गयी। बैठक बरसठी विकास खंड के मियाचक में हुई जहां तमाम लोगों की उपस्थिति रही।