Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: बृजेश कुमार पाठक ने प्राप्त की डॉक्टरेट की उपाधि, जौनपुर का बढ़ाया मान

कुलाधिपति, श्री राज्यपाल, उत्तर प्रदेश, श्रीमती आनंदीबेन पटेल, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, कुलपति, प्रोफेसर वंदना सिंह, डॉक्टरेट, बृजेश कुमार पाठक,जौनपुर


शाहगंज (जौनपुर)। नगर के बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बृजेश कुमार पाठक  ने जौनपुर जिले का नाम रोशन किया है, 22 सितंबर 2024 दिन रविवार  को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 28 वे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आशुतोष तिवारी (संस्थापक निदेशक इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस मैटेरियल्स आई.ए.ए.एम ,स्वीडन, विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र उपाध्याय (माननीय मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार), विशिष्ट अतिथि रजनी तिवारी (माननीय राज्य मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार) उपस्थित रहे। बृजेश कुमार पाठक ने डॉ अजय मिश्र के संरक्षण व दिशा निर्देशन में फणीश्वर नाथ रेणु की कृतियों का मनोविश्लेषणात्मक अध्ययन नामक शीर्षक पर अपना शोध कार्य पूरा किया। शोध कार्य पूर्ण होने के पश्चात आज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में माननीय कुलपति एवं श्री राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल और पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने सामूहिक रूप से शिक्षा वारिधी' की उपाधि प्रदान की। बृजेश कुमार पाठक ने उपाधि प्राप्त करने के पश्चात पूरे विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।


बृजेश कुमार पाठक वर्तमान समय में बंसराज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं जो प्रिंसिपल के साथ ही उच्च कोटि के रचनाकार और शिक्षाविद भी हैं। साथ ही वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसेशन के जिला अध्यक्ष और आरकेडीएक्स प्रिंसिपल्स नेटवर्किंग कम्युनिटी के जिला अध्यक्ष भी हैं। बृजेश कुमार पाठक को अभी तक कई बार राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। बृजेश कुमार पाठक जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के बागसराय गांव के निवासी हैं। यह उपाधि प्राप्त कर उन्होंने अपने गांव के साथ साथ विद्यालय तथा जिले का नाम भी रोशन किया है। बृजेश कुमार पाठक को  लगभग 200 से अधिक  राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान प्राप्त करते ही पूरे शहर  में खुशी की लहर दौड़ गई।


बृजेश कुमार पाठक को डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी, सीबीएसई डायरेक्टर डॉ विस्वतजीत शाह, नोएडा इंटरनेशनल युनिवर्सिटी के चांसलर विक्रम सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉ प्रसंजीत, पीयूष पंडित( फाउंडर एंड सीईओ आई आई यू युनिवर्सिटी), श्रद्धास्पद  रामायुग पाठक, डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी, मोनिका कपूर (फाउंडर एंड सीईओ फार्मर ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीएसई), मनोज कुमार सिंह, डॉ अजय मिश्र,डॉ रुचि शर्मा, शैलेंद्र नाथ, डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ पवन त्रिवेदी (पारूल यूनिवर्सिटी बड़ोदरा गुजरात), डॉ अवनीश अस्थाना, रियाजुल हक खान फाउंडर अशियम जनकल्याण ट्रस्ट, ज्ञानचंद चित्रवंशी, जागृति चित्रवंशी तथा जिले के तथा प्रदेश स्तर के सभी प्राचार्यो, गणमान्य लोगो एवम शिक्षाविदों ने बृजेश कुमार पाठक को अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत आगे बढ़ने की बधाई दी है।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
Tags :

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now