Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं, जौनपुर में बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर : भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह

जौनपुर। जिले के महराजगंज क्षेत्र के लोहिंदा चौराहे व सहोदरपुर में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व गृहराज्य मंत्री


जौनपुर। जिले के महराजगंज क्षेत्र के लोहिंदा चौराहे व सहोदरपुर में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व गृहराज्य मंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह ने कहा मेरा लक्ष्य जौनपुर का विकास है। तांकि यहां के लोगों को रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई न जाना पड़े। जौनपुर का हर छठा व्यक्ति रोजी रोजगार की तलाश में मुंबई की झोपड़पट्टी व चाल में रहकर परिवार का खर्च चलाता है। यदि जौनपुर में ही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन जाए तो उसे मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। मैंने इसके लिए मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री से मांग किया है। सबसे अधिक प्रशासनिक अधिकारी जौनपुर जनपद में रहते हैं। लेकिन यहां एक भी केंद्रीय विश्वविद्यालय नहीं है। यदि जौनपुर में एक एम्स खुल जाए तो जौनपुर के अलावा आसपास के जनपदों के लोगों को भी सुविधा होगी। जौनपुर गन्ना, मक्का और मूली उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन यहां इसके लिए एक भी प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगी है। जनपद में एक भी बिजली उत्पादन संयंत्र नहीं है। इन सभी कार्यों के लिए मैंने शासन से मांग किया है। मैं जौनपुर से चुनाव हारा हूं। लेकिन हिम्मत नहीं चुनाव के दौरान मैं जिन लोगों से नहीं मिल पाया। उनसे अब मिलने का प्रयास कर रहा हूं। जौनपुर का विकास पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जौनपुर के विकास के लिए काम करने वाले का हमें साथ देना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक रोहित सिंह द्वारा कृपा शंकर सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बक्सा ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, रोहित सिंह, उमा प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, दीपक यादव, नवीन सिंह, राहुल पांडे, दिनेश सिंह, नन्हे यादव सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now