बता दे कि इस दौरान, उन्होंने एनकाउंटर में मारे गए स्वर्गीय मंगेश यादव के परिवार से ग्राम अग्रहरा विधानसभा क्षेत्र बदलापुर में मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी। पत्रकारों से बातचीत में श्यामलाल पाल ने उत्तर प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता मूलभूत समस्याओं का सामना कर रही है, जबकि सरकार जाति के आधार पर ट्रांसफर और पोस्टिंग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस भी जाति देखकर लोगो का फर्जी एनकाउंटर कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष पाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, जिससे जनता बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास रुक गया है और विनाश की ओर बढ़ रहा है।