Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: बेरोजगारों को दिया जायेगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण


जौनपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुभाग-2 द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क संचालित 'ओ' लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद में संचालित प्रशिक्षणदायी संस्थाओं का चयन निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण लखनऊ के स्तर से करते हुये वेबसाईट पर प्रदर्शित कर दिया गया है। योजनान्तर्गत 11 जुलाई से 12 अगस्त तक अन्य पिछड़े वर्गों के इच्छुक युवक/युवतियों द्वारा वेबसाईटपर 'ओ' लेवल/सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। योजनान्तर्गत 'ओ' लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण शुल्क क्रमशः रु0 15,000 एवं रु0 3,500 तक विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को 'ओ' लेवल 'सीसीसी" कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत अर्हता आवश्यक है।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +