Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: सोने के जेवरात चोरी करने वाला शातिर नौकर गिरफ्तार, 25 लाख रुपये का सोना बरामद


जौनपुर । कोतवाली स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चोरी का घटना का अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। 

बता दे कि दिनांक 10.07.2024 को आदर्श बैकर्स पुत्र अशोक बैकर्स नि. शंकरमण्डी (सुल्तानपुरहाय) थाना कोतवाली जौनपुर की ओलन्दगंज थाना कोतवाली जौनपुर में स्थित दुकान पर काम करने वाला अर्जुन यादव अपने मालिक आदर्श बैकर्स के सोने के जेवरात को लेकर फरार हो गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु.अ.सं.-275/2024 धारा-316(2) बी.एन.एस. पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। 


आज दिनांक 30.7.2024 को अर्जुन यादव अपने रिश्तेदार अनिल यादव पुत्र लालजी यादव निवासी नदियापार थाना सरायख्वाजा जौनपुर के साथ सोने को कही बेचने के लिये जा रहा था कि सर्विलांस / स्वाट टीम के सहयोग से अभियुक्तगणों को रेलवे माल गोदाम भंडारी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके कब्जे से चोरी गये सम्पूर्ण धन 318.550 ग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 2500000 (पच्चीस लाख रूपया) है। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा गया। 


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-


1.अर्जुन यादव पुत्र अभयराज यादव निवासी सिद्दीकपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। 

2.अनिल यादव पुत्र लालजी यादव निवासी नदियापार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। 

3.विरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. रामधनी सेठ निवासी ताडतला थाना कोतवाली जौनपुर। 


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now