वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट फ़ोटो
जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जौनपुर जिले में एक स्कूल प्रिंसिपल के साथ एक महिला टीचर के बीच अश्लील हरकतें करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षा के मंदिर को अपनी अय्याशी का अड्डा बना लिया है। यह मामला उक्त जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है, जिसमें वह एक महिला टीचर के साथ रंगरेलियां मनाते दिख रहा हैं। आफिस के दीवाल पर लगी कुछ महापुरुषों की फ़ोटो दिख रही है। स्कूल के ऑफिस में प्रिंसिपल और महिला टीचर की गंदी हरकतों का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
बताते चले कि प्रिंसिपल की इस हरकत से समाज एक बार फिर शर्मिंदा हुआ है। रविवार को वायरल हुआ यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कार्रवाई की मांग की और कड़ी निंदा की है। लगभग 7 मिनट के इस वीडियो में स्कूल का प्रिंसिपल एक महिला टीचर के साथ अश्लील हरकते करता नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि प्रिंसिपल और महिला टीचर के बीच अफेयर पहले से चल रहा था। फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कहीं कोई शिकायत नहीं हुई है। हालांकि उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि AVP NEWS 24 नही करता है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now