Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: बदलापुर पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा बने एडिशनल एसपी


जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग के आदेशानुसार, उत्तर प्रदेश प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत बदलापुर पुलिस उपाधीक्षक, अरविंद कुमार वर्मा को एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है।

बताते चले कि शनिवार को जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने अपने कैम्प कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा को अशोक स्तम्भ लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है। वर्ष 2008 बैच के पीपीएस श्री वर्मा मूलतः जनपद अम्बेडकरनगर के निवासी हैं। वह बतौर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर अब तक लखीमपुर, बाराबंकी,हरदोई में अपनी सराहनीय सेवा दे चुके हैं।  अभी वह माह दिसम्बर 2023 से बदलापुर के पुलिस उपाधीक्षक पद पर सेवा दे रहे हैं। इमानदार छवि के कारण सर्किल क्षेत्र के लोगों में श्री वर्मा के प्रति अटूट विश्वास है।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +