जौनपुर। महराजगंज थाने पर तैनात रहे हेड मोहर्रिल / उपनिरीक्षक जावेद खां की थाने पर भावभीनी विदाई। बताते चलें कि दरोगा जावेद खां अपनी निष्ठा पूर्वक सेवा तथा कार्यशैली की एक अमिट छाप छोड़ रखी थी। क्षेत्र के साथ ही थाने पर फरियादियों के सहयोग और विभागीय स्तर के कार्यों को तत्परता व त्वरित रूप मे कार्य करते हुए लोगों में कार्य करने की निष्ठा युक्त कार्यशैली रही। जनपदीय हस्तांतरण के क्रम में दरोगा जावेद खान का दूसरे जिले में हस्तांतरण हो गया। जिस क्रम थाना प्रभारी अश्वनी दुबे के निर्देशन में थाने पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें थाना के कर्मियों और क्षेत्र के मीडिया बंधुओं, सभ्रान्तजनों, अधिवक्ताओं, आदि ने उन्होंने पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर आगामी भविष्य की शुभकामना देते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक अश्वनी दुबे, दरोगा मंजय यादव, दरोगा राकेश कुमार, दीपक दिक्षित, अर्पणा, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Below Post Ad
पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें - Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़ें -  Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -  Click Now


 
 
 
 
 Play Store
            Play Store
         App Store
            App Store