Type Here to Get Search Results !

अधिवक्ता से मारपीट: आम के पेड़ को लेकर विवाद में दोनों पक्षों के सात लोगों पर केस दर्ज


महराजगंज, जौनपुर। बैहारी गांव निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता सूर्य प्रकाश सिंह के पड़ोसी से हुई मारपीट में पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। क्षेत्र के बैहारी गांव निवासी अधिवक्ता सूर्य प्रकाश सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 21 जुलाई को पडोस के आम के पेड़ को लेकर पुरानी रंजिश में रायसाहब, इन्द्रावती, ममता व रायसाहब का लडका अपने पूरे परिवार के साथ लाठी डण्डा के साथ बाइक से मुझे आता देख मारने के लिए दौडा लिए गाली गलौज देने पर विरोध किया तो मुझे बुरी तरह से मारने पीटने लगे। अपनी जान बचाने के लिए घर मे भागा तो विपक्षी घर में घुसकर मारपीट करते हुए प्राण घातक हमला किए। बीच बचाव करने आई मेरी माँ प्रमीला आयी तो मारपीट कर घायल कर दिया जिससे माँ के सिर मे गम्भीर चोटे आयी जिनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। विपक्षी जान से मारने की धमकी भी दी। जाते-जाते प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को जान से मारने की धमकी दिये। उधर दूसरे पक्ष से इंद्रावती देवी ने आम का पेड़ तोड़ने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता सूर्यप्रकाश, सुजीत, अतुल के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया। ऐसे में थानाध्यक्ष अश्विनी दूबे ने मामले की जाँच करते हुए अधिवक्ता की तहरीर पर चार व इंद्रावती की तहरीर पर अधिवक्ता समेत तीन लोग खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +