Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: समाजसेवी के प्रयास से बदला गया जर्जर बिजली का तार


जौनपुर । ग्राम मानी कलां पूरब मोहल्ला भुनास मे बिजली की सप्लाई के लिए लगाया गया एलकेबल अत्यधिक जीर्ण शीर्ण व जर्जर हो गया था बिजली का लोड नही ले पा रहा था रोजाना पिघल कर गिर जाता था,भीषण गर्मी मे उपभोक्ता काफी परेशान थे इस समस्या को समाज सेवी व सेन्ट्रल पीस कमेटी के सदस्य साकिब सिद्दीकी ने देखा और जनता ने उन्हे अवगत भी कराया उन्होंने डीएम को एक पत्र देकर इस समस्या से डीएम को अवगत कराने पर डीएम ने बिजली के उच्चाधिकारियो को निर्देश दिया कि पूरब तरफ भुनास का जर्जर तार बदल दिया जाए और उसकी क्षमता के अनुसार तार लगा दिया जाए तो बिजली के अधिकारियों ने डीएम के आदेश का पालन करते हुए जर्जर केबल के स्थान पर नया केबल लगवाया जिस से उपभोक्ताओं की समस्या खत्म हुई और क्षेत्रीय जनता को बिजली की बार बार की समस्या से राहत मिली।
हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +