जौनपुर। बक्सा क्षेत्र के गोरियापुर नौपेडवा निवासी आनंद यादव पुत्र स्व. वीरेंद्र यादव का सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी अर्थ एवं संख्या प्रभाग के पद पर चयन हुआ। मंगलवार फाइनल परिणाम आते ही परिजनों में खुशी की लहर आ गई। ये प्रयागराज में रहकर सिविल की तैयारी कर रहे थे जिनके चयन से सगे संबंधियों में खुशी की लहर व्याप्त है आनंद यादव ने बताया कि जिसका श्रेय माता,पिता के साथ नाना,मामा और भाइयों का हमेशा रहा है।
Jaunpur News: आनंद यादव का सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन परिवार जनों में खुशी की लहर
जौनपुर। बक्सा क्षेत्र के गोरियापुर नौपेडवा निवासी आनंद यादव पुत्र स्व. वीरेंद्र यादव का सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी अर्थ एवं संख्या प्रभाग के पद पर
बुधवार, जून 12, 2024
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें - Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now