महराजगंज (जौनपुर)। उच्च न्यायालय के आदेश पर मत्स्य पालन हेतु पट्टा जो तालाब कराया गया था। उस पर अतिक्रमण होने के कारण मंगलवार को एसडीएम सत्यवीर सिंह राजस्व टीम के साथ बुलडोजर लेकर आए और तालाब पर बने कच्चे मकान मड़हा गिराकर जमीदोज किए और तालाब को खाली कराए। ग्राम पंचायत चारों में 2019 में मत्स्य पालन हेतु मदन सरोज को पट्टा दिया गया था तालाब पर अतिक्रमण होने के कारण मत्स्य पालन का कार्य नहीं कराया जा सका पट्टाधारक द्वारा प्रशाशन के आलाधिकारी का चक्कर लगाया गया किन्तु कोई परिणाम नहीं निकला तालाब की जमीन खाली नहीं हो पाई। थक हारकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिसमे आदेश हुआ कि तालाब की जमीन खाली कराई जाए। उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में एसडीएम बदलापुर सत्यवीर सिंह राजस्व टीम के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर आए और तालाब का सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटवा दिए। वहीं मदन सरोज ने लेखपाल दिलशाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा कच्चा मकान जानवरों के लिए बना टिन सेड पूरा ध्वस्त करा दिए जबकि अन्य लोगो का थोड़ा सा ध्वस्त किया गया।
उच्च न्यायालय के आदेश पर एसडीएम राजस्व टीम के साथ तालाब पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से कराया ध्वस्त
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
बुधवार, जून 12, 2024
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें - Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now