Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने तीन थानेदारों को किया लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा अब लापरवाह थानेदारों को बख्शने के मूड में नही दिखाई दे रहे है, गुरुवार को ऐसे तीन थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया है, एसपी के कठोर कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जनपद के तीन थाना प्रभारियों को कार्यों में  किया लाइन हाजिर।


SP डॉ. अजय पाल शर्मा ने लापरवाही बरतने, घटनाओं का खुलासा न कर पाने तथा आम जनता के साथ उचित व्यवहार न रखने के आरोप में थाना प्रभारी सरायख्वाजा राजेश कुमार मिश्र, थाना प्रभारी मीरगंज देवानंद रजक, थाना प्रभारी सुजानगंज महेश पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। वही हाल ही में स्वाट टीम के विवेक तिवारी को कुख्यात शूटर एक लाख के इनामी बदमाश प्रिंस सिंह के एनकाउंटर किए जाने में बेहतरीन प्रदर्शन किए जाने पर सुजानगंज थाने का थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया है। एस ओ जी से रमेश कुमार को थानाध्यक्ष मीरगंज व विवेचना सेल से अमित कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा नियुक्त किया। एसपी द्वारा तीन थाना प्रभारी को लाइन किए हाजिर किए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यह भी चर्च शुरू हो गया है अब देखना है कि चर्चित थानाध्यक्ष सरपतहा पर कब कार्रवाई होती है।

हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +