महराजगंज। जौनपुर जिले में बिजली के ओवरलोड की समस्या को लेकर भटपुरा व सिंगरामऊ के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने सदन में सवाल उठाया था। शासन में भी प्रयास किए कि ट्रांसफार्मरों को उच्चीकृत किया जाय। क्षेत्रीय लोगों की मांग को देखते हुए भटपुरा व सिंगरामऊ दोनों उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने के लिए ट्रांसफार्मर लगाए जाने का प्रयास किया था। जिसकी मंजूरी मिल गई ऐसे में महराजगंज स्थित भटपुरा उपकेंद्र के लिए पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर 10 से 15 दिनों के भीतर लग जाएगा। जिससे भटपुरा के तीन फीडर महराजगंज, बाबूगंज राजाबाजार के 89 ग्राम पंचायतों के 164 गांव के उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिलने लगेगी। साथ ही सिंगरामऊ के तीन फीडरों सिंगरामऊ, रतासी व कुशहा के 120 गांव को सुचारूरूप से बिजली मिलेगी। ऐसे में उपभोक्ताओं ने भाजपा विधायक का आभार प्रकट किया।
विधायक के प्रयास से मिली मंजूरी, सदन में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने पर उठाया था सवाल
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
शनिवार, जून 22, 2024