Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

जौनपुर : बसपा, सपा समेत एक दर्जन प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त, जौनपुर सीट पर अब इतने प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.


जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर और मछलीशहर संसदीय सीट से नामाकंन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नामाकंन पत्रों की जांच हुई। इस जांच में दर्जनों उम्मीदवारों के पर्चे अवैध पाए गए। जिसके बाद इन पर्चों को निरस्त कर दिया गया। इसके परिणामस्वरूप, जौनपुर सीट पर अब 26 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। 

मछलीशहर सीट से एक नामांकन निरस्त


बताते चले कि उधर मछलीशहर सीट से एक प्रत्याशी के नामांकन को निरस्त कर दिया गया है। इस सीट पर अब एक दर्जन उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेगें है। 


जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन की संवीक्षा प्रक्रिया में जानकारी देते हुए बताया कि  सामान्य प्रेक्षक सी0 बी0 बलात तथा श्रीमती के0 लीलावती की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों के समक्ष की गई। जिसमें कुल 38 अभ्यर्थियों में से 26 के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए।

                     

इन प्रत्याशियों का पर्चा हुआ ख़ारिज 


●73- जौनपुर से चंद्रमणि पांडे निर्दलीय,  मो0 नौशाद निर्दलीय, बदरे आलम पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), नीलम कुमार समाज परिवर्तन पार्टी, श्यामलाल निर्दलीय, श्रीकला सिंह बहुजन समाज पार्टी, सोनू सिंह छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी, शिवकन्या कुशवाहा समाजवादी पार्टी, यशवंत कुमार गुप्ता गांधियन पीपुल्स पार्टी, अश्वनी कुमार निर्दलीय, अमित निर्दलीय, संजीव कुमार प्रजापति निर्दलीय का नामांकन अस्वीकृत हुआ। 


●74- मछली शहर से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसमें जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार का नामांकन निरस्त हो गया है।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now