REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
EDITED BY : AVP NEWS 24
बता दे की प्राथमिक विद्यालय के छात्र नितिन निषाद ने अपनी इस बड़ी सफलता का सारा श्रेय प्रधानाध्यापक सुशील कुमार सिंह (जाे कि प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत के ब्लाक महामंत्री भी है) एवं समस्त विद्यालय परिवार काे दिया है। उक्त के क्रम में प्राथमिक विद्यालय गुलरा के छात्र आयुष कुमार राव ने भी नवाेदय प्रवेश परीक्षा में चयनित हाेकर प्रधानाध्यापक सतीश सिंह, सहायक अध्यापक उमेश कुमार सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया है। उक्त के क्रम में प्राथमिक विद्यालय मनियरा के छात्र अंश यादव ने भी इस प्रवेश परीक्षा में चयनित हाेकर प्रधानाध्यापक गुंजन राय, सहायक अध्यापक शिव प्रकाश यादव एवं समस्त विद्यालय परिवार काे गाैरवान्वित किया है। उक्त सफलता हेतु खण्ड शिक्षाधिकारी केराकत श्री अखिलेश कुमार झा के द्वारा समस्त चयनित बच्चाें काे एवं पूरे विद्यालय परिवार काे ढेर सारी शुभकामनाएं दी गयी।
प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत की तरफ ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह ने समस्त चयनित बच्चों को और पूरे विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।