बदलापुर (जौनपुर)। यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत बदलापुर तहसील क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस वहां से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके पर धार्मिक पुस्तक समेत कई अन्य सामग्री बरामद की है। दिलशाद अहमद दैनिक मान्यवर
बजरंगदल कार्यकर्ताओं की पहल पर हुई कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कम्मरपुर गांव निवासी मोनू गौतम के यहां प्रत्येक रविवार को ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा होती है। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे तो वहाँ प्रार्थना सभा चल रही थी। कार्यकताओं ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी और आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा में लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। यह भी सूचना थी कि प्रार्थना सभा मे प्रार्थना करने से असाध्य रोग ठीक हो जाता है, इसका दावा किया जाता है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष खुटहन संजय वर्मा ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। मौके से कुछ धार्मिक पुस्तकें भी बरामद हुई हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now