बदलापुर (जौनपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर गांव से गुजरने वाली लखनऊ वाराणसी नेशनल हाईवे 731 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोपेड सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी शेर अली के रूप मे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे ले कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।