REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
EDITED BY : AVP NEWS 24
आपको बता दे कि केराकत मार्ग पर स्थित धर्मापुर के निवासी रामकुमार जायसवाल की लाडली बेटी है । इस बाबत जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि खुशबू की नियुक्ति जौनपुर न्यायालय के अधीन न्यायालय मुंसफ मजिस्ट्रेट शाहगंज के कार्यालय में पेशकार पद पर हुआ है।
लोगो ने बिटिया के घर पहुंचकर पुष्प गुच्छ भेंट साथ ही माल्यार्पण से सम्मानित कर बधाई दिये। साथ ही, अभिभावकों ने बिटिया को आशीर्वाद दिए,एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस खुशी के मौके पर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, मुन्नू, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जायसवाल, रमेश चन्द्र जायसवाल सहित तमाम स्वजातीय बंधु भी उपस्थित रहे।