search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

Jaunpur News : जौनपुर जिले में 10 किलो की गोभी बनी कौतूहल का विषय, लोग किसान की कर रहे है प्रसंशा


REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर) 

खुटहन। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर अंतर्गत क्षेत्र के रसूलपुर गांव में अपने खेत में 10 किलोग्राम वजनी गोभी उगाई है, जो पूरे जिले में कौतूहल का विषय बनी है। इस बड़ी उपलब्धि पर लोग उस किसान खूब प्रशंसा कर रहे है।


मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि उक्त गॉव के रहने वाले रामदेव मौर्य एक छोटी जोत के किसान है। किसान रामदेव अपनी थोड़ी सी जमीन में खेती करते रहे है, जिससे उनके परिवार का किसी तरह पालन पोषण हो सके। बता दे कि हर वर्ष की भांति इस बार भी वह अपने खेत मे गोभी की फसल लगाए थे। किसान रामदेव बताते है कि वह अपने खेत में सब्जी की खेती के लिए शुद्ध देसी खाद का प्रयोग करते हैं, और समय-समय पर निराई, गुड़ाई, सिंचाई व उचित मात्रा में कीटनाशक का छिड़काव करते है, जिसके कारण से फसल की पैदावार बेहतर होती है। किसान यदि देशी खाद का प्रयोग खेती में करे तो कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकता है। उनके पास 6 बिस्वा जमीन है। उसी में वह हर सीजन में खेती करते हैं। कभी खेत खाली नहीं छोड़ते है। 6 विस्वा खेत में 8 हजार रूपये की लागत लगाकर उन्होंने इस बार तीस हजार रुपये से ज्यादा कमाया है। किसान ने बताया कि खेत मे पैदा हुई हर गोभी का वजन करीब 8 से 10 किलोग्राम तक है। जिसका बाजार में इस समय कीमत 80 से 100 रुपये तक की है। इनके द्वारा लगाई गई गोभी की खबर व फ़ोटो सोशल मीडिया के साथ साथ अन्य प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है।

सम्बंधित खबरें  👇