search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

Jaunpur News : जौनपुर में 10 हजार का रिश्वत लेते हुए लेखपाल व सहयोगी गिरफ्तार, किसान को कर रहा था परेशान


जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जनपद जौनपुर में, शनिवार को वाराणसी की एण्टी करप्शन टीम ने मड़ियाहूं के एक लेखपाल और उसके सहयोगी को एक किसान से 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रगें हाथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इसे लेकर तहसील प्रशासन में हड़कंप मच हुआ हैं।

आपको बता दे की एण्टी करप्शन वाराणसी की टीम से नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के तिवरान गांव के रहने वाले धमेंद्र तिवारी पुत्र अभयनारायण तिवारी ने शिकायत किया। धर्मेंद्र तिवारी के मुताबिक कि उसके गांव का लेखपाल स्वदेश पाण्डेय जमीन का सीमाकंन करने के लिए उससे 10,000 की रिश्वत मांग रहा है। वही आगे धर्मेंद्र ने ये भी बताया कि पैसा न देने पर वह लेखपाल उसका कार्य नही कर रहा है। शिकायत सही प्राप्त होने पर वाराणसी की एण्टी करप्शन टीम एक्शन लेते हुए आज नेवढ़ियां बाजार में जाल फैलाया और उस जाल में 3:50 मिनट पर लेखपाल स्वदेश पाण्डेय निवासी नहोरा थाना जलालपुर और लेखपाल सहयोगी जितेन्द्र बहादुर निवासी उसरांव थाना नेवढ़ियां को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद नेवढ़ियां थाने में लिखा पढ़ी करने के बाद दोनो को एंटीकरप्शन की ने वाराणसी लेकर चली गयी।

सम्बंधित खबरें  👇