रिपोर्ट - लालबहादुर यादव (जौनपुर)
●विद्यालय में लगा बापू बाजार●प्रबंधक द्वारा गरीब छात्रो में बांटा गया निशुल्क कंबल
महराजगंज । क्षेत्र के बजहां गांव में बाबू उदरेज सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यालय के प्रबंधक डा० विश्वदीप सिंह के नेतृत्व में शनिवार बापू बाजार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ शनिवार सुबह 10बजे संस्थापक ओमप्रकाश सिंह द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जहां ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में आकर बाज़ार से जरूरत मंद सामानों की खरीदारी किया। सभी सामानों की कीमत एक रुपए से लेकर अधिकतम पांच रुपए तक रही। मेले के अंतिम समय में महाविद्यालय के 50 गरीब छात्र छात्राओ और असहाय लोगो को
प्रबंधक डा०विश्वदीप सिंह व निदेशिका डॉ स्वप्निल सिंह ने निःशुल्क कम्बल भी वितरण किया। इस अवसर पर विद्यालय के सैकडो छात्र छात्राएं गरीब महिलाएं मौजूद रही।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now