मुंगराबादशाहपुर । क्षेत्र के नड़ार गांव के निकट प्रतापगढ़ वाराणसी रेल प्रखंड पर मंगलवार प्रातः ट्रेन धक्के से युवक की मौत हो गई। उसी गांव का निवासी विकास सिंह (20) पुत्र बाबू राम कान में ईयरफोन लगाकर किसी बात करते हुए रेलवे पटरी पार कर रहा था। ईयरफोन के कारण उसे ट्रेन करीब पहुंचने की आवाज नहीं सुनाई दिया।लखनऊ से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के चपेट में आ गया और दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिह का कहना है कि युवक के कान में ईयरफोन लगने के कारण ट्लरेन की आवाज सुनाई नही दी जिस कारण दर्दनाक घटना घटी हुई।
जौनपुर न्यूज : ट्रेन धक्के से 20 वर्षीय युवक की हुई मौत
Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Tuesday, January 02, 2024