जौनपुर न्यूज़ । महराजगंज विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोन्दालपुर निवासी राघवेंद्र यादव की बेटी सौम्या यादव, और उमरी खुर्द के निवासी भागीरथी निषाद पुत्र रूद्रपाल निषाद का बिहार बीपीएससी के टीजीटी में शिक्षक पद पर चयन हो गया।
आपको बता दे कि जैसे ही यह समाचार क्षेत्रीय लोगों तक पहुँचा, तो लोगों ने खुशी और आशीर्वाद भेजने का उत्साह दिखाया। सोशल मीडिया पर भी उपरोक्त दोनो को बधाईयाँ मिल रही हैं। इस सुखद मौके पर ग्रामीणों और परिजनों के बीच एक आनंदमय माहौल बना हुआ है, जहां लोगों ने उन दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस खुशी के मौके पर ग्राम प्रधान विनोद पाल, ग्राम प्रधान राकेश बिंद, संग्राम निषाद, मनोज जायसवाल, विरेंद्र उपाध्याय, और क्षेत्र के अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now