AVP NEWS 24 : जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन और सोनार नरहरि सेना के पदाधिकारियों ने फतेहगंज निवासी उमेश चंद्र सेठ की हत्या के मामले में एसपी को ज्ञापन सौंपा, और मांग की है कि इस घटना से सम्बंधित बदमाशों को जल्द से जल्द दो दिनों के भीतर ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा का पैरवी किया जाए।
मिली जानकारी के अनुसार एसोसिएशन व नरहरि सेना के पदाधिकारियों ने मांग करते हुए ये भी कहा कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कराया जाए, साथ मे परिवार को शस्त्र लाइसेंस प्रदान कराया जाए व पीड़ित परिवार के घर , दुकान पर सुरक्षाकर्मी को तुरन्त तैनात किया जाए। कहा कि इस घटना की किसी जांच एजेंसी की टीम गठित करके जांच कराया जाए।
बता दे कि ज्ञापन सौंपने वालों में जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी, सुजीत वर्मा जिलाध्यक्ष सोनार नरहरि सेना, शुभम सोनी, राजा सेठ, सूरज सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।