Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : वृद्ध ने 11 वर्षीय किशोरी के साथ किया दुराचार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


जफराबाद (जौनपुर) । क्षेत्र के एक गांव की  62 वर्ष के वृद्ध ने 11 वर्ष की लड़की के साथ  दुराचार किया।घटना के दो दिन बाद मंगलवार की देर रात को आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उस किशोरी के परिवार के लोग मजदूरी का काम करके जीवन यापन करते है।पिछले रविवार को किशोरी के माँ बाप किसी का धान सटकने गए थे।उसी समय गांव का वह व्यक्ति किशोरी को घर बुलाया।उससे माचिस लें आने को पैसा दिया।जब किशोरी घर मे गयी तो उसने उसके साथ दुराचार किया।किशोरी किसी प्रकार घर गयी।उसकी मानसिक हालात कुछ खराब बतायी जाती है।देर शाम को जब उसके परिवार के लोग मजदूरी करके आये तो वे खाना बना खाकर सो गए।किशोरी ने उनसे कुछ नही बताया।सुबह वह ठीक से नही चल पा रही थी।उसे लँगड़ा कर चलता देख कर माँ ने पूछा तो वह घटना के बारे में बता दी।गरीब माँ बाप कोर्ट कचहरी के चक्कर के डर से किसी को कुछ नही बताए।परन्तु सोमवार की शाम तक बात गांव में चर्चा का विषय बन गयी।मंगलवार को गांव के कुछ युवकों को जब मालूम चला तो वे आरोपी के घर जाकर गालियां देने लगे।वह धीरे से भाग गया।रात को जब वह घर आया तो आक्रोशित गांव के लोगों ने उसके घर के पास पहुंच कर मारने पीटने का मन बनाने लगे।उसी समय प्रधान सुनील निषाद पहुंच कर लोगो को शांत कराते हुए पुलिस को सूचना दिया।घटना  की सूचना पर थानाप्रभारी किशोर कुमार चौबे मय फोर्स पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आये।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now