जौनपुर न्यूज़ । महराजगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मस्थरी में तालाब की ज़मीन पर तीन लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्ज़े को तहसीलदार राकेश कुमार ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में गिरवा दिया। 
बताते चले कि मस्थरी गाँव के निवासी कमलाकांत मिश्रा ने पिछले तहसील दिवस पर जिलाधिकारी अनीश कुमार झा को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि गांव में स्थित तालाब पर दसकों से उनका पट्टा चला आ रहा है। उक्त तालाब के 10 डिसमिल जमीन पर गांव के तीन लोगों द्वारा अवैध ढंग से पक्का निर्माण करा कर कब्जा किया गया है।
जिलाअधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित किया की विधिक  कार्यवाही कर अवैध कब्जे को बेदखल करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में तहसीलदार ने लेखपाल सत्येंद्र शुक्ला, शिव कुमार सरोज तथा पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे को बुलडोजर लगाकर जमी दोष कर दिया गया।
वही तहसीलदार ने इस मामले में अन्य लोगों को भी चेताया है कि यदि किसी ने सार्वजनिक जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा किया है, तो उन्हें तत्काल हटा लेना चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।


 
 
 
 
 
 Play Store
            Play Store
         App Store
            App Store