search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

जौनपुर न्यूज : ग्राम चौपाल कार्यक्रम विझवट में जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी और सीएचसी अधीक्षक पर लगाई फटकार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन 

सामुदायिक शौचालय व आयुष्मान कार्ड पर सम्बन्धित अधिकारी को डीएम ने लगाई फटकार 




महराजगंज (जौनपुर ) । विकास खण्ड महराजगंज के विझवट ग्राम पंचायत में  जिलाधिकारी अनुज कुमार झां के नेतृत्व में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया । जन चौपाल कार्यक्रम में स्टाल लगाकर  ग्राम विकास योजनाओ की  ग्रामीणो को जानकारी दी गयी ।
चौपाल में विजली विभाग के एसडीओ सुरेन्द्र कुमार ने विजली बिल में छूट के बारे मे जानकारी दी । ग्राम विकास अधिकारी विकास यादव ने बताया कि विझवट ग्राम पंचायत में116 किसान सम्मान निधि व 14 महिलाओ को विधवा पेंशन तथा 31 दिब्यांगो पेंशन दिये जाने की बात कहीं । जिलाधिकारी अनुज कुमार झां ने चौपाल में जुटे ग्रामीण से  पूछा कि क्या तुम लोग अपने यहां के लेखपाल व सिक्रेटरी का नाम जानते हो !जबाब में पर मात्र दो तीन लोगो ने कहा कि जानते है बाकी सब चुप हो गये । जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई ।

जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय  सुबह शाम कितने बजे खुलता है ये जानकारी जिम्मेदार समूह की महिला केयर टेकर संजू देवी से पूछा तो वह  ठीक समय बता नही पायी उचित उत्तर न मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी विकास यादव को समय सारणी की जानकारी न दिये जाने को लेकर डीएम ने फटकार लगाई । आयुष्मान कार्ड की जानकारी न दे पाने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी सीएचसीअधीक्षक महराजगंज डा० राजेन्द्र प्रसाद और आयुष्मान मित्र आशीष कुमार को फटकार लगाते हुए तीन दिन के अन्दर सभी पात्र गृहस्ती के 6 यूनिट तक राशन कार्ड धारको का ग्राम प्रधान व कोटेदार की मदद से बनाए जाने का निर्देश दिया ।

चौपाल में जिलाधिकारी ने दो गर्भवती महिला पूजा देवी और  संगीता पटेल की गोद भराई का रस्म निभाया उन्हे सम्मान में पोष्टिक आहार फल चना गुड़ आदि अपने हाथो सौपा चौपाल में दो नन्हे बालक अथर्व और अंकिता को जिलाधिकारी अनुज कुमार झां ने चम्मच से खीर खिलाकर उन्हे वस्त्र भी सौपा । जन चौपाल में गांव के 6किसान अशोक सिह ,रामलाल गुप्ता ,जेठूराम ,सभाजीत सिह,चन्द्रभान, गिरीश सिह को जिलाधिकारी के हाथो पीएम सम्मान निधि प्रशस्ति पत्र सौपा गया ।

चौपाल के समापन पर  जिलाधिकारी के साथ किसानो के समक्ष बगल गेहू के खेत में कृषि विभाग ने डोर्न द्वारा दवा छिड़काव कराये जाने की प्रदर्शनी दिखाई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुज कुमार झां व संचालन परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी ने किया साथ में बदलापुर उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा बीडीओ नीरज कुमार जिला विकास अधिकारी विजय कुमार यादव एडीओ पंचायत कृष्णकुमार पांडेय एडीओ कापरेटिव डा० संजयकुमार सिंह एडीओ एजी सत्येन्द्र सिह ग्राम विकास अधिकारी विकास यादव प्रधान अम्बालिका सिह समेत सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

                                      

सम्बंधित खबरें  👇