बरसठी (जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के हसिया (घटमापुर) गांव में एक अधेड़ व्यक्ति मंगलवार रात्रि को बंद कमरे में पाईप के सहारे रस्सी से फांसी लगा लिया।रात्रि में स्वजनों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुचकर शव को थाना ले गई।गांव के राम किशुन बिन्द 65 वर्ष भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गये।इनके दो पुत्र विजय और फूलचंद मुम्बई जा रहे थे किसी कारण प्रयागराज से वापस रात्रि को घर आये और राम किशुन के कमरे पर गये आवाज देने पर दरवाजा नही खुला तो खिड़की से अंदर देखा तो पाईप के सहारे रस्सी से फांसी लगा लिये थे। स्वजनों ने दरवाजा को तोड़कर अंदर गये और सूचना पुलिस को दिये पुलिस शव को थाने ले गई।रामकिशुन बिन्द के के छः पुत्र बरसातु धर्मराज विजय फूलचंद अजित और अजय है।सभी का रो-रोकर बुरा हाल है फांसी क्यो लगाये इसके कारण का पता नही चल सका।