Type Here to Get Search Results !

गाँव की बेटी का टीजीटी केवीएस में चयन: घर पर रहकर बनी सफलता का एक अनूठा उदाहरण, परिवार में खुशी का माहौल


महराजगंज (जौनपुर) । आपको बता दे कि  क्षेत्र के ग्राम सभा कोल्हुआ की खुशबू चौरसिया पुत्री अशोक चौरसिया का चयन टीजीटी केवीएस में हिंदी विषय में हो गया है , बता दे कि खुशबू घर पर ही रहकर ही पढ़ाई की तैयारी करती थी। गांव में पली बढ़ी, खुशबू चौरसिया ने अपनी मेहनत और संघर्ष से यह सफलता हासिल की है ये। जो एक नए आदर्श का प्रतीक बन चुकी है, जो गांव के लोगों को प्रेरित कर रहा है।

गांव के स्कूलों में पढ़ाई करके डिग्री कॉलेज बदलापुर में खुशबू हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करती थी। बता दे कि खुशबू हिंदी से नेट क्वालीफाई भी कर चुकी है।  खुशबू को दीक्षांत समारोह में कुलपति के द्वारा मेडल से सम्मानित की गयी है।


खुशबू ने इस सफलता का पूरा श्रेय माता उषा देवी और पिता अशोक कुमार को दिया है, इनके पिता अपनी बेटी को पढ़ाने  में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस सफलता से उजागर होता है कि यदि माता-पिता अपनी बेटी को सही मार्गदर्शन दें और मेहनती हों, तो हर सपना साकार हो सकता है।


हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +