जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित एक बंद घर से चोरों ने शुक्रवार रात्रि चार लाख नकदी सहित लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी रही।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सूरज घाट शिवागी महाविद्यालय पचहटिया निवासी मनोज राय की भतीजी की 28 नवंबर को शादी थी। विदाई शुक्रवार एक तारीख को चौथ पर होना सुनिश्चित थी। गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित आरा गांव के पुराने घर से विदाई किया जा रहा था। परिवार के सभी लोग विदाई रस्म में आरा गांव गए हुए थे। विदाई के अगले दिन शनिवार सुबह मनोज राय वहीं से ड्यूटी चले गए। आठ बजे सुबह जब परिवार के सदस्य पचहटिया सुरज घाट स्थित घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का लॉक टूटा देख परेशान हो गए। अंदर जाकर देखा आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। सूचना मिलते ही मनोज राय भी पहुंच गए। चोरों ने आलमारी में रखे चार लाख नकदी सहित सोने के कई आभूषण जिसमे चार अंगूठी, एक मंगल सूत्र, दो चेन, तीन सेट कान का आभूषण, आदि लेकर चंपत हो गए थे। उन्होने बताया की नगदी में दो लाख तिरपन हजार विवाह में दैजा के थे। सूचना पर पहुची पुलिस ने छानबीन किया। थाना प्रभारी लाइन बाजार संजय वर्मा ने बताया कि मामले में लिखित प्रार्थना पत्र मिल गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now