Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : प्रधान संघ की बैठक में ऐडियो पंचायत के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने किया हंगामा


सुजानगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में प्रधान संघ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जहां पर ग्राम प्रधानों ने ऐड़ियो पंचायत सुजानगंज के कार्यशैली तथा उनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए मांग किया कि अगर जल्द सुधारा नहीं हुआ तो ऑफिस पर तालाबंदी करने के लिए हम लोग मजबूर होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अऊड पंचायत कार्यालय मे ब्याप्त आर्थिक भष्टाचार के संदर्भ मे खासकर के ब्यक्तिगत शौचालय के पात्र लाभाथीर्यो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अकारण बिना जाँच के बर्तमान अऊड पंचायत डिलीशन करवा देते है और फिर नाजायज पैसे की डिमांड करते है इस तरह पुरे विकास खंड के ग्राम प्रधान ऑनलाइन करवाते करवाते थक गए है प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि आज के बैठक मे विशेष चर्चा अऊड पंचायत सुजानगंज के ही विषय मे हुयी और सर्वसमती से निर्णय लिया गया कि यदि 15 दिन के अंदर राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ब्यक्तिगत शौचालय का जो ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन हुआ है उन पात्र लाभाथीयों को धनराशि नहीं मिली तो मजबूरन अऊ पंचायत सुजानगंज के सारे कार्यों का बहिस्कार करते हुए हम सभी प्रधान इनके कार्यालय मे तालाबन्दी करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) की होंगी उपरोक्त सारे प्रस्ताव बैठक मे पढ़ के सुनाये गए। और सर्वसमति से पास किये गए जिसकी प्रति खण्डविकास अधिकारी को प्रेषित की गयी है। जहां पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +